गरियाबंद। जिला अंतर्गत राजिम पुलिस द्वारा एक नाबालिक के साथ छेड़छाड़ की घटाना को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ़ कार्यवाही करते हुए दो को जेल भेजा हैं वहीं एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नबालिका पीड़िता ने राजिम थाना पहुंचकर जानी पटेल, दुर्जन साहू सहित एक नाबालिक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए बताया कि जानी पटेल ने उसका हाथ पकड़कर उसके घर के छत पर ले गया और अपने दोनों साथियों के साथ छेड़छाड़ किया।
पीड़िता ने जब शोर किया तो तीनों आरोपी वहा से भाग खड़े हुए। घटाना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जानी पटेल और एक नाबालिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि इस मामले में दूर्जन साहू को फरार बताया गया है। पुलिस ने उक्त करवाई धारा 458,366,354, 34 के तहत किया है।