राम वन गमन पथ को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का बड़ा दावा, कहा-राजनीतिक फायदा लेने के लिए सीएम भूपेश नया इतिहास लिख रहे है

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना राम वन गमन पथ और माता कौशल्या को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि चंदखुरी में कौशल्या माता का मंदिर है, न की जन्म स्थान है। उन्होंने कहा है कि केवल राजनीतिक फायदा लेने के लिए सीएम भूपेश नया इतिहास लिख रहे है, यहां तक कि मैं कहता हूँ राम वन गमन पथ में जो उनका नाम रखे है, वो जगह में राम वन गमन पथ के आज तक हुए शोधों में नहीं है। यह सिर्फ राजनीतिक फायदा उठाने के लिए कोशिश हो रही है।

अजय चंद्राकर ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में माता कौशल्या के नाम से जो भी किवदंतियां है, जो भी लेखन, जो भी इतिहास है उसकी किताब हम दे देते है, जिसमें कहा गया है कि तोसला जनपद की वह कन्या थी और उत्तर कौशल के राजा से वह बियाही गई थी। उनके पास कोई तथ्य हैं तो वह चंदखुरी के बारे में कोई लिखा है कि वो जन्मस्थली है, किसी ने कहा, कोई स्थापित होता है तथ्य ये वो रख दें। या नहीं तो वो किसी शोध करा लें, यहाँ तक कि किसी ने लिखा है तो वो क्यों सही है? क्यों गलत है? तो राजनीतिक इस्तेमाल के लिए जो आप तोड़ मरोड़ कर रहे हैं वह निंदनीय है।