रमन सिंह ने कसा तंज, कहा- धुआं चारो तरफ उठ रहा है तो आग कहीं लगी होगी…

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने दिल्ली में राहुल गांधी की भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव की बैठक पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि धुआं यदि चारों तरफ उठ रहा है तो कहीं ना कहीं भीतर आग ही आग लगी होगी. ये बैठक कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी मामला है. अच्छी बात है दोनों नेता (भूपेश-टीएस) एक साथ बैठकर बात करें. इस पर फैसला सोनिया-राहुल को लेना है. बीजेपी का इससे क्या लेना देना है.

दिल्ली बैठक पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली से जिसको उम्मीद है वो लोग वहां टिके हुए हैं. हम तो दर्शक दीर्घा में बैठे हुए लोग हैं, प्रदेश की राजनीति क्या करवट लेती है ये देखना होगा.

ढाई-ढाई साल का मुद्दा बार बार आता है. कुछ ऐसी बातें बीच में आती है. केंद्रीय नेतृत्व ने वादा किया था या नहीं, इसमें जो भी है केंद्रीय नेतृत्व को ही इसका फैसला करना है.

टीएस सिंहदेव का बयान राजनीति में सबका समय आता के सवाल पर रमन सिंह ने कहा कि ये टीएस सिंहदेव के दिल की बात है, वे मन की बात बोल रहे हैं.