रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाइवे पर यात्री बस और छोटा हाथी में भिड़ंत 2 लोगों की दर्दनाक मौत

Chhattisgarh Crimes

कांकेर। नेशनल हाइवे में स्थित बाबूकोहका में यात्री बस और छोटा हाथी वाहन में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। इसमें छोटा हाथी वाहन में सवार दोनों युवकों की घटना स्थल में ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना चारामा क्षेत्र के ग्राम बाबूकोहका नेशनल हाईवे 30 की है। यहां एक रोडवेज की बस रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी। उसी दौरान सामने से आ रही छोटा हाथी क्रमांक सीजी 04 एमएल 3290 के बीच जबर्दस्त भिडंत हो गई। भिडंत इतनी भयानक थी कि छोटा हाथी वाहन के परखच्चे उड़ गये। छोटा हाथी सवार युवक बस के पहिये में आ गया और बस चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए 100 मीटर तक घसीटते ले गया। इसमें शव पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं छोटा हाथी सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। इसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां पहुंचते ही उसकी भी मौत हो गई।

बताया जा रहा है दोनों मृतक केशकाल से रायपुर कृषि सामान पहुंचा कर वापस लौट रहे थे। मृतकों के नाम तबलदास और बिट्टू देशलहरा बताया जा रहा है,जो कि चरोदा भिलाई के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर बस चालक के खिलाफ भादवि की धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

Exit mobile version