पीएम मोदी का दौरा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं। यह कार्यक्रम राज्य के विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाओं के शुभारंभ और नींव रखने से संबंधित है। इस दौरान पीएम मोदी कई विकास योजनाओं का शुभारंभ कर सकते हैं।
विधानसभा बजट सत्र का होगा समापन
राज्य में इस समय बजट सत्र चल रहा है, जो 21 मार्च को समाप्त हो जाएगा। ऐसे में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन से अभी तक उनके कार्यक्रम की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं।राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण दौरा
राष्ट्रपति मुर्मू का यह दौरा राजनीतिक रूप से भी अहम माना जा रहा है। छत्तीसगढ़ में हाल ही में सत्ता परिवर्तन हुआ है और यह पहली बार होगा, जब राष्ट्रपति विधानसभा में विधायकों को संबोधित करेंगी। इससे पहले भी वे कई राज्यों की विधानसभाओं में अपना संबोधन दे चुकी हैं।