रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं आज से, 24 घंटे में जमा करनी होगी उत्तरपुस्तिका

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. पं. रविशंकर शुक्ल विवि की वार्षिक परीक्षाएं आज से प्रारंभ हो रही हैं। पिछले सेमेस्टर की तरह ये परीक्षाएं भी ब्लैंडेड मोड में ही हो रही हैं, लेकिन छात्रों को इस बार उत्तरपुस्तिकाएं जमा करने सात दिनों का वक्त नहीं मिलेगा। परीक्षा खत्म होने के 24 घंटे के भीतर ही उन्हें अपनी उत्तरपुस्तिका संबंधित कॉलेजों में जमा करनी होगी। महाविद्यालय उसी दिन ये कॉपियां रविवि में जमा करेंगे।

उत्तरपुस्तिका प्राप्त नहीं होने पर छात्र को अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया जाएगा। छात्रों तक प्रश्नपत्र पहुंचाने के लिए महाविद्यालयों द्वारा वाट्स ऐप ग्रुप बनाए गए हैं। इसके अलावा महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी इसे अपलोड कर दिया जाएगा। छात्रों को उत्तरपुस्तिकाएं महाविद्यालयों द्वारा वितरित की गई हैं। जो छात्र कॉलेज से उत्तरपुस्तिकाएं प्राप्त नहीं कर सके हैं, उन्हें स्वयं उत्तरपुस्तिका बनाने भी विकल्प दिया गया है।

परीक्षाएं प्रारंभ होने के एक दिन पहले कॉलेजों में छात्रों की भीड़ दिखाई दी। छात्र अपनी उत्तरपुस्तिकाएं लेने महाविद्यालय पहुंचे थे। हालांकि छात्रों को कक्षावार और विषयवार बुलाया गया था। इसके कारण महाविद्यालयों में छात्रों की अधिक भीड़ एकत्र नहीं हुई। जिन महाविद्यालयों ने उत्तरपुस्तिका वितरण की व्यवस्था नहीं की थी, वहां अध्ययनरत छात्रों पुस्तक दुकानों से इसकी खरीदी कर रहे हैं। महाविद्यालयों द्वारा वितरण किए जाने तथा खुद से उत्तरपुस्तिका निर्माण का विकल्प दिए जाने के कारण इनकी कीमतें इस बार अधिक नहीं है।

मूल्यांकन कार्य भी प्रारंभ

छात्रों द्वारा उत्तरपुस्तिकाएं जमा करने के साथ ही उनका मूल्यांकन कार्य भी प्रारंभ कर दिया जाएगा। सेमेस्टर परीक्षाओं के आयोजन में रविवि पहले ही तीन से चार माह लेट है। परिणाम वक्त पर जारी हो सकें, इसलिए उत्तरपुस्तिकाएं जमा किए जाने के साथ ही उन्हें जांचने का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। परीक्षाएं समाप्त होने के पखवाड़ेभर के भीतर ही नतीजे जारी करने की तैयारी है, ताकि छात्रों को किसी अन्य पाठ्यक्रम में आवेदन करने में दिक्कत न हो।

Exit mobile version