- आश्रम अधीक्षिका के घोर लापरवाही के चलते छात्र हो रहे बेहद परेशान
- समस्याओं पर जय अम्बेड़कर वादी युवा संगठन ने उठाई आवाज
- खराब शौचालय, अंधेरों में बच्चों की जिंदगी,बच्चे खुद करते बिस्तरों की सफाई, आश्रम से नदारद रहने वाले अधीक्षिका एवं कर्मचारियों को कोई मतलब नहीं। दीपावली में बच्चों को आश्रम मे छोड़ खुद चले गए कर्मचारी अपने-अपने घर
- अधीक्षिका समेत कार्यरत कर्मचारी आठ लेकिन एक चपरासी अंबिका नागेश ही ड्यूटी में तैनात।
पूरन मेश्राम/मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्र के गरहाडीह मे संचालित कन्या आश्रम नगबेल मे प्रशासनिक लापरवाही और अधीक्षिका की गैरमौजूदगी के चलते छात्रों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
26 अक्टूबर को स्वयं गरहाडीह के प्रथम नागरिक सरपंच श्रीमति कलाबाई नेताम,शाला निगरानी समिति एवं ग्रामीण मुखियाओ ने आकस्मिक निरीक्षण करने आश्रम शाला में पहुंँचे तब बहुत सारे खामियां, प्रशासनिक लापरवाही एवं वहां पदस्थ अधीक्षिका एवं कर्मचारियों की घोर लापरवाही उजागर हुई।
सरपंच श्रीमति कलाबाई नेताम ने आरोप लगाया कि आश्रम अधीक्षिका सीमा दास की लगातार गैरमौजूदगी और जिम्मेदारियों का निर्वहन न करने से बच्चे बेहद परेशान हैं। उनके इस लापरवाही के चलते बच्चो की बुनियादी जरूरतें पूरी नहीं हो रही हैं, जिससे उनकी दिनचर्या और पढ़ाई प्रभावित हो रही है।अधीक्षिका सीमा दास का आश्रम में आना-जाना न के बराबर है और वे अपने कर्तव्यों का सही तरीके से पालन नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा आश्रम शाला की नियमित देखरेख और सुविधाओं की भी कमी है। शौचालय खराब एवं साफ सफाई का अभाव हैंडपंप,बिजली खराब आश्रम शाला के बच्चे खुद बिस्तरों की सफाई करते हैं। बच्चे बहुत तकलीफ में रह रहे हैं।
इस पर भी अधीक्षिका द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा। और तो और निरीक्षण के दौरान अधीक्षिका समेत 8 कार्यरत कर्मचारी होने के बावजूद भी एक चपरासी ड्यूटी में तैनात पाया गया।
बाकी सभी दीपावली मनाने आश्रम में ही बच्चों को छोड़ घर चले गए थे। जय अंबेडकरवादी युवा संगठन के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम परदे ने जानकारी में बताया कि आश्रम शाला में शिक्षकों की कमी है।
पूर्व माध्यमिक शाला गरहाडीह में प्रकाश सिंह प्रधान पाठक थे। वह अभी आत्मानंद स्कूल पिथौरा जिला महासमुंद में कार्यरत है।वहीं प्राथमिक शाला में शांडिल्य सर पदस्थ थे वर्तमान में कोदोमाली में कार्यरत है। दोनों शिक्षकों को गरहाडीह में वापस लाने की नितांत जरूरी बताया श्री परदे ने जिला के कलेक्टर को गरहाडीह आश्रम शाला में व्याप्त समस्याओं का निराकरण करते हुए अधीक्षिका को तत्काल हटाने और बच्चो के हित में एक नए जिम्मेदार अधीक्षिका की नियुक्ति की मांँग की है।
संगठन ने यह भी कहा कि बच्चो के हितों की रक्षा के लिए वह पूरी तरह से उनके साथ खड़ा रहेगा। आश्रम शाला में निरीक्षण के दौरान विशेष रूप से गरहाडीह सरपंच श्रीमति कलाबाई नेताम,उप सरपंच शंकर लाल नेताम,भानू राम नेताम,गोकुल नेताम, महेश मरकाम, हेमंत परदे,पुरुषोत्तम परदे,मनसा नेताम,अश्वनी मंडावी,लच्छू सोरी, दीपेश नेताम,राजेश नेताम,भुनेश मरकाम,भवन लाल नेताम, दसनाथ मरकाम, गौतम नेताम, सुमन नेताम एवं जय अंबेडकरवादी युवा संगठन के युवा साथी शामिल रहे।