राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारियों के दिशा-निर्देश देने पहुंचे धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। 16 फरवरी से शुरू होने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारियों को लेकर राजिम पहुंचे धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने मेले के नवीन स्थल का अवलोकन किया और अधिक से अधिक कार्यक्रम इसी स्थल पर आयोजित करने के दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए।

मंत्री ने बताया कि इस बार शासन की मंशा मेले को नवीन स्थल पर आयोजित करने की है। इसको लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए है। हालाकिं उन्होंने पुराने स्थल पर भी कुछ आयोजन से इनकार नही किया है। उन्होंने कहा कि नई व्यवस्थाएं तैयार की जा रही है इसलिए समय के अनुरूप जो सही होगा उसी अनुसार आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने इस बार वृहद स्तर पर आयोजन की बात कही है। साथ ही स्थानीय कलाकारों ओर साधु संतों को प्राथमिकता देने की बात भी दोहराई है। बाहर से आने वाले साधु संतों और कलाकरों का भी सम्मान करने की भी बात कही है।

विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए मंत्री ने कहा कि तैयारियां जल्द से जल्द शुरू की जाए ताकि समय पर पूर्ण हो सके। नवीन स्थल को लेवल करने और निर्माण कार्यो में गति लाने के निर्देश भी दिए। विभागीय अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि लक्ष्मण झूला का काम 25 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा।

बतादे कि राजिम माघी पुन्नी मेला प्रत्तिवर्ष माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक आयोजित होता है। 15 दिन तक चलने मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए शासन द्वारा वृहद स्तर पर तैयारियां की जाती है। जो महीनेभर पहले से ही शुरू हो जाती है। इस बार मेला 16 फरवरी से शुरू हो रहा है।

इस मौके पर कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर, एसपी जेआर ठाकुर, वन मण्डलाधिकारी मंयक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल सहित विभागीय अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Exit mobile version