दूसरे से कॉपी लिखवाई तो रद हो सकता है परिणाम

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने 24 मई से शुरू होने जा रही सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाओं के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। इस बार भी प्रथम, दूसरे और तीसरे वर्ष के छात्र-छात्राओं को घर बैठे ही परीक्षा देनी पड़ेगी। इस दौरान यदि किसी ने किसी दूसरे से कापी लिखाई तो नकल प्रकरण की कार्रवाई के साथ-साथ परीक्षा के परिणाम को भी रद कर दिया जाएगा। यदि किसी परीक्षार्थी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो वह इसका विवरण अपने केंद्रों पर जमा करेंगे। इसमें अपना नाम, रोल नंबर, विषय, परीक्षा का केंद्र आदि का विवरण देना होगा।

आधे घंटे पहले वेबसाइट पर मिलेगा प्रश्न पत्र

विवि की समय-सारणी के अनुसार प्रतिदिन आधे घंटे पहले रविवि की वेबसाइट www.prsu.ac.in पर प्रश्र पत्र अपलोड किया जाएगा। इसके अलावा परीक्षार्थियों के मेल, वाट्सएप पर भी प्रश्न पत्र भेजा जाएगा। परीक्षा के पांच दिन बाद कॉपी जमा करना अनिवार्य होगा। इसके लिए बंद लिफाफे में डालकर कापियों को अपने केंद्र में जमा करेंगे। यदि कोई केंद्र तक जाने में असमर्थ है तो वह स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज सकते हैं।

खुद भी बना सकते हैं कापी

रविवि के कुलसचिव डॉ. गिरीशकांत पाण्डेय ने बताया के परीक्षार्थी चाहें, तो ए फोर साइज के 32 पेज के कागज को उत्तर-पुस्तिका बना सकते हैं, इसके लिए उत्तर-पुस्तिका की मुख्य पृष्ठ विवि की वेबसाइट से डाउनलोड करके मुख्य पेज के तौर पर स्टेपल करना होगा। परीक्षा में नाम, अनुक्रमांक और निर्धारित जगह पर हस्ताक्षर करना अनिवार्य होगा।