कांग्रेस विधायकों की वापसी टली, आधा दर्जन और विधायक दिल्ली गए…

Chhattisgarh Crimes

रायपुर । छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 15 विधायको का रायपुर लौटना कैंसिल हो गया। आज रात फिर करीब आधा दर्जन विधायक रायपुर से दिल्ली रवाना हो गये है। दिल्ली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के विधायकों के जमावड़े पर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। विधायक चंद्रदेव राय ने बताया कि विधायकों के रायपुर लौटने का कार्यक्रम रद्द हो गया है. करीब आधा दर्जन विधायक आज रात दिल्ली आएंगे. देव राय का दावा है कि कल सुबह और विधायक दिल्ली पहुंचेगे. आज रात विस्तारा की फ्लाइट से दर्जन भर विधायक दिल्ली रवाना हो गये है तो वहीं कल सुबह भी दर्जनभर विधायक दिल्ली आएंगे।

दिल्ली रवानगी के लिए एयरपोर्ट पहुंचे 6 कांग्रेस विधायक। उतरी जांगड़े, शिशुपाल सोरी, रामकुमार यादव, संतराम नेताम और किस्मतलाल नंद पहुंचे एयरपोर्ट। विधायकों के बयान अलग-अलग। किसी ने कहा पीएम तक अपनी बात पहुंचाने जा रहे। किसी ने कहा घूमने जा रहें। किसी ने कहा बेटी के एडमिशन के लिए जा रहे तो किसी ने कहा परिजन का इलाज कराने जा रहे हैं। वहीं कांग्रेस विधायक केके ध्रुव ने कहा कि उन्हें दिल्ली में बैठे कांग्रेस विधायकों ने बुलाया है इसलिए वे जा रहे हैं। आगे क्या करना है वहीं पता चलेगा।