सड़क हादसा: कार और पिकअप वाहन में आमने-सामने की भिड़ंत, 3 की मौत

 

Chhattisgarh Crimes

सूरजपुर. सूरजपुर जिले के प्रतापपुर अंबिकापुर मार्ग पर स्थित गोटगंवा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. सब्जियों से लोड एक पिकअप वाहन और एक कार के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमें कार में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर तीनों के शव को पीएम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

मृतक युवक वाड्रफनगर के निवासी हैं. प्रतापपुर पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है.