कमल विहार में पत्रकारों को मकान मिलने का रास्ता साफ, आरडीए ने भेजी सूची

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. प्रेस क्लब चुनाव के दौरान पत्रकार साथियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. रायपुर विकास प्राधिकरण ने कमल विहार में 2बीएचके और 3बीएचके मकान देने की अनुशंसा करते हुए 412 पत्रकारों की सूची जनंसपर्क को भेज दी है. प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू आम्बेडारे ने इसके लिए पत्रकार साथियों को बधाई दी. उन्होंने दावा किया कि चुनाव संपन्न होते ही आगे की कार्यवाही शुरू की जायेगी.

Chhattisgarh Crimes

रायपुर विकास प्राधिकरण यानि आरडीए ने 17 जनवरी 2024 को जारी अपने एक आदेश में आयुक्त जनसंपर्क विभाग को कहा है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर 412 पत्रकारों को कमल विहार में मकान दिया जाना है. इसके लिए पत्रकारों की सूची भेजी जा रही है, कृपया सत्यापित कर भेजने का कष्ट करें. इसके बाद आरडीए मकानों का पंजीयन प्रारंभ कर देगा.

जानते चलें कि प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू आम्बेडारे ने कमलविहार में पत्रकार साथियों को 2बीएचके और 3बीएचके मकान दिलाने की मुहिम लगभग दो साल पहले शुरू की थी. तब तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर प्रेस क्लब के कार्यक्रम में आए थे और उन्होंने पत्रकारों को मकान दिलाने का वादा करते हुए आम्बेडारे के प्रस्ताव को ओके कर दिया था. उसके बाद कई मुलाकातों और बैठकों का दौर चला. इस दौरान श्री आम्बेडारे और उनकी टीम ने पहले जनसंपर्क विभाग से अनुमोदन करवाया, फिर आवास एव पर्यावरण विभाग से एनओसी ली और फिर आरडीए में संपर्क करके प्रोजेक्ट को अंतिम रूप दिया.

चुनाव के ठीक पहले दामू आम्बेडारे के नेतृत्व में पत्रकारों का प्रतिनिधिमंण्डल तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिला था और उसके बाद मुख्यमंत्री ने आरडीए को आदेश दे दिए गए थे. इसी बीच विधानसभा चुनाव में तीन चार महीने निकल गए लेकिन चुनाव खत्म होते ही दामू आम्बेडारे और उनके प्रतिनिधिमण्डल के साथी संजय शुक्ला, मुकेश नायक, दीपक पाण्डे, डाॅ. अनिल द्विवेदी, श्रवण यदु और उमेश यदु ने फिर से अभियान चलाया. अंततः उन्हें जीत हासिल हुई.

500 प्रेस कर्मियों को सोनडोंगरी में दिलाया मकान : दामू आम्बेडारे

प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू आम्बेडारे ने कहा कि यह हमारी बडी जीत है. 412 पत्रकार साथियों को अब खुद का मकान मिल सकेगा. इसके पहले हमने 500 प्रेस कर्मियों को सोनडोंगरी में मात्र 50 हजार में 1बीएचके मकान दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब की ओर मीडिया संस्थानों को नाम भेजने के लिए कहा गया था. मीडिया संस्थान ने जो सूची भेजी, उसी आधार पर अंतिम सूची तैयार आरडीए को प्रेषित की गई है.

जानते चलें कि प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू आम्बेडारे, प्रगतिशील पैनल के नाम से दुबारा चुनाव मैदान में हैं. उनके पैनल से उपाध्यक्ष के लिए मुकेश नायक, महासचिव के लिए दीपक पाण्डे, कोषाध्यक्ष के लिए डाॅ. अनिल द्विवेदी, संयुक्त सचिव के लिए श्रवण यदु और उमेश यदु मैंदान में हैं जबकि संजय शुक्ला उनके चुनाव संचालक हैं.