दिनदहाड़े शिक्षक के घर चोरी

Chhattisgarh Crimes

आरंग. दिनदहाड़े शिक्षक के घर चोरी का मामला सामने आया है. सूने मकान में घुसकर अज्ञात चोर लाखों रुपए के गहने लेकर फरार हो गया. पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही आरंग पुलिस और साइबर क्राइम की टीम घटना स्थल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. यह मामला आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम भानसोज का है.

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भानसोज निवासी हरिशंकर कुर्रे और उनकी पत्नी शासकीय शिक्षक हैं. घटना के वक्त दोनों स्कूल चले गए थे और घर पर कोई नहीं था. अज्ञात चोर घर का दरवाजा तोड़ते हुए अंदर घुसा और आलमारी को तोड़कर उसके अंदर रखे सोने-चांदी के गहनों को चोरी कर ले गया.

बताया जा रहा कि चोरी किए गहनों की कीमत लाखों में है, जिसका पुलिस आंकलन कर रही है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. आरंग पुलिस और साइबर क्राइम की टीम चोरों की तलाश में जुटी हुई है.

Exit mobile version