टीएस सिंहदेव होंगे छत्तीसगढ़ के डिप्टी चीफ मिनिस्टर, सीएम भूपेश ने दी बधाई

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और सरगुजा संभाग के बड़े नेता टीएस सिंहदेव को पार्टी ने डिप्टी चीफ मिनिस्टर बनाने का ऐलान किया है. बुधवार को दिनभर चली बैठक के बाद पार्टी के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में ऐलान किया है. दिल्ली में बुधवार को छत्तीसगढ़ के नेताओं की पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ हुई बैठक में यह फैसला हुआ।

बता दें कि आज सुबह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल, छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ के नेताओं की अहम बैठक हुई थी. इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, टीएस सिंहदेव, डॉ. चरणदास महंत, ताम्रध्वज साहू, डॉ. शिव डहरिया, मोहम्मद अकबर, जयसिंह अग्रवाल, सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू आदि भी मौजूद थे. इस बैठक में आपसी सहमति से चुनाव लड़ने पर सहमति बनी. सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाने के फैसले को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.

इस फैसले के बाद सिंहदेव समर्थकों में जश्न का माहौल है। अंबिकापुर में कार्यकर्ता मिठाई बांट रहे हैं। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सिंहदेव को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा हैं तैयार हम। महराजा साहब को बधाई।

 

 

Exit mobile version