बिलासपुर। से राजनांदगांव जा रही राजश्री पान मसाला से भरी ट्रक में लूट की वारदात हुई. बताया जा रहा करीब 30 लाख रुपये के राजश्री की लूट हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात बिलासपुर से राजनांदगांव जा रही राजश्री पान मसाला की गाड़ी देवरबीजा बस स्टैड से निकला था. बीच रास्ते में भारत गैस के.पास अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. करीब 30 लाख का राजश्री है।
जानकारी मिलने के बाद तत्काल बेमेतरा पुलिस कप्तान दिव्यांक पटेल,एडिशनल एसपी विमल.बैस ,साजा टीआई ,बेमेतरा टीआई राजेश मिश्रा पूरे पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। दोनों ट्रक को देवकर चौकी में खड़े किये है. वही डाइवरो से कड़ाई से पुछताछ कर रही है.