राजधानी में पेट्रोलपंप कर्मी से दिनदहाड़े 39 हजार की लूट, बाइक सवारों ने वारदात को दिया अंजाम

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी में आज दिनदहाड़े लूट की एक वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार युवक फरार हो गए हैं। वारदात राजधानी के मोवा अंडरब्रिज के करीब साईं बाबा पेट्रोल पंप की है। जहां पर बाइक सवार लुटेरे आइल डलवाने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान पंपकर्मी की जेब से नगदी 39 हजार लूटकर फरार हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि घटना करीब पौने 11 बजे की है। एक बाइक में सवार दो लोगों ने बाइक में आइल डलवाने का पंपकर्मी को झांसा दिया। बाइक सवारों की बात सुनकर जैसे ही पंपकर्मी आइल का पाउच काटने के लिए झूका, उसकी जेब में रखे नगदी पर बाइक सवारों ने हाथ साफ कर दिया और तत्काल मौके से भाग निकले।

पंपकर्मी जब तक कुछ समझ पाता, बाइक सवार वारदात को अंजाम देकर भाग चुके थे। इस मामले की ​शिकायत तत्काल मोवा पुलिस से की गई है। पुलिस ने वारदात को लेकर सीसीटीवी खंगालना शुरू कर दिया है।

Exit mobile version