बिलासपुर में युवक की धारदार हथियार से हत्या

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। बिलासपुर में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। युवक का शव सोमवार सुबह दलदल में फंसा हुआ मिला। उसके चेहरे और शरीर पर घाव के कई निशान मिले हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। वारदात सरकंडा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, मोपकाखार क्षेत्र में सोमवार सुबह निकल रहे लोगों की नजर दलदल में एक शव पर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकलवाया। शव की शिनाख्त मस्तुरी के किरारी निवासी पुष्पेंद्र ठाकुर उर्फ अलकु के रूप में हुई है। उसकी मां BSNL ऑफिस में कार्यरत हैं। युवक यहां राजकिशोर नगर में किराए के मकान में रहता था।

देर रात हत्या किए जाने की आशंका

देर रात युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका है। पुलिस का कहना है कि मोपकाखार का इलाका शाम होते ही सुनसान हो जाता है। युवक को लेकर कोई गुमशुदगी भी दर्ज नहीं थी। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। परिजनों से पूछताछ के बाद मामला स्पष्ट होने की संभावना है।

Exit mobile version