रौशनी ने किया बागबाहरा का नाम रौशन, पंडित रविशंकर शुक्ल महाविद्यालय के प्रावीण्य सूची में किया टॉप

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद बागबाहरा। विकासखण्ड बागबाहरा के छोटे से गांव बोडरीदादर के विजयलाल सांखला परिवार की बेटी रोशनी ने एक बार फिर शासकीय खेमराज लक्ष्मीचंद कला एंव वाणिज्यमहाविद्यालय बागबाहरा की छात्रा एंव महाविद्यालय के अध्यक्ष रोशनी सांखला पिता हेमंत कुमार सांखला ने कक्षा बारहवीं से कामर्स विषय की पढाई प्रारंभ कर एमकॉम फाइनल तक कामर्स की पढाई की है। कल 4 मार्च 2021 को पंडित रविशंकर शुक्ल महाविद्यालय रायपुर का प्रावीण्य सूची जारी किया गया जिसमें प्रदेश भर मे प्रावीण्य सूची में अपना नाम प्रथम स्थान पर रखने मे कामयाबी हांसिल की है। उल्लेखनीय है कि बोडरीदादर बागबाहरा के सांखला परिवार के बेटी ने एक बार फिर प्रावीण्य सूची मे आकर परिवार तथा अपने शहर एंव महाविद्यालय का गौरव बढाया है।

उल्लेखनीय है कि सांखला परिवार के रौशनी सांखला के पूर्व उसी परिवार में रौशनी के बडी बहन सपना सांखला एंव गूंजा सांखला ने गोल्ड मेडल अर्जित कर चुके है रौशनी की बडी बहन शुरभि पारस सांखला ने पढाई पश्चात धार्मिक क्षेत्र मे अपना पैर बढाते हुये जैन भगवती दीक्षा ग्रहण कर परिवार समाज एंव बागबाहरा नगर तथा सरकारी महाविद्यालय का नाम रोशन कर चुके है।

लगातार पांच वर्षों से प्रथम स्थान अर्जित की

रौशनी सांखला ने इसके पूर्व बागबाहरा सरकारी महाविद्यालय में लगातार पांच वर्षों से प्रथम स्थान अर्जित की है। रौशनी ने बताया कि इसके पहले एमकॉम की पढाई में छत्तीसगढ़ प्रदेशभर में किसी भी विद्यार्थी ने सार्वधिक अंक 1680 नहीं ला पाये यह पहला अवसर मैं यह अंक प्राप्त करने मे सफल हुई हूं।

रौशनी सांखला जैसे ही प्रावीण्य सूची मे प्रदेश भर में प्रथम स्थान हांसिल की तो परिवार में खुशी का सैलाब उमड पडा दिन भर बधाई संदेश मिलता रहा। रौशनी सांखला ने अपने महाविद्यालय के प्राचार्य एंव समस्त शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि बागबाहरा महाविद्यालय मे अच्छी पढ़ाई होने के कारण मैं आज प्रदेश में प्रथम स्थान पर हूं। रौशनी ने कहा सभी विद्यार्थियों को स्कूलों में विद्यालय महाविद्यालय मे अच्छी लगन से पढाई करना चाहिए। ऐसे करने से सभी विद्यार्थी अच्छे अंकों से उतीर्ण हो सकते हैं।

उच्चशिक्षा क्षेत्र में सेवा देना चाहती है रौशनी

रौशनी ने कहा अब मैं राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रही हूं चूंकि मुझे शिक्षा के क्षेत्र में काफी रुचि है यदि मैं नैशनल स्तर पर राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा पास कर लेती हूं तो मैं उच्चशिक्षा क्षेत्र में सेवा देना चाहती हूं रौशनी ने कहा शिक्षा के क्षेत्र में बहुत कुछ सिखने को मिलता है। मैं असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहती हूँ ताकि मैं आगे विद्यार्थियों को प्रेरणा दूं कि वे भी आगे बढ सके।