भाजयुमो की सूची पर बवाल; 4 महीने पहले पार्टी में आई खुशबू को बनाया उपाध्यक्ष

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की सहमति से लिस्ट जारी की गई है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत की ओर से नए पदाधिकारियों के नाम जारी किए गए हैं। इस लिस्ट का कई महीनों से प्रदेश के युवा भाजपा नेताओं को इंतजार था।

Chhattisgarh Crimes

Chhattisgarh Crimes

गुरुवार देर रात जैसे ही ये लिस्ट आई चंद मिनटों में सोशल मीडिया पर विरोध शुरू हो गया । खुलकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनुचित लोगों को अहम पद दिए का विरोध किया। खुद पार्टी के कार्यकर्ता दावा कर रहे हैं कि निष्क्रिय लोगों को महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मा दिया गया जो ठीक नहीं है। कुछ ने तो हैलीकॉप्टर लैंडिंग जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया।

प्रदेश युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों की नई लिस्ट में तकरीबन सभी पुराने नामों को बदल दिया गया है। युवा मोर्चा के सेकंड लाइन के नेता अपनी बारी का इंतजार करते रह गए मगर पद ABVP वाले ले गए। लिस्ट में शामिल 57 नामों में से 80% से प्रतिशत नाम ऐसे हैं जो अब तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गतिविधियों में सक्रिय रहे । युवा मोर्चा के कार्यकर्ता इसे लेकर भी सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए लिख रहे हैं लगता है अब एबीवीपी में ही काम करना होगा।

खुशबू बंजारे का भी विरोध

पार्टी सूत्रों ने बताया कि 4 महीने पहले ही खुशबू बंजारे ने भाजपा ज्वाइन की है। बलौदाबाजार इलाके की रहने वाली खुशबू बंजारे इससे पहले कांग्रेस समर्थक मानी जाती रही है । अब उन्हें युवा मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया जाना लंबे समय से युवा मोर्चा के लिए काम कर रहे कार्यकर्ताओं को खटक रहा है।

विकास मित्तल का भी विरोध

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी विकास मित्तल को दी गई है । पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि विकास मित्तल पिछले करीब 1 साल से पार्टी की किसी भी गतिविधि में सक्रिय ही नहीं थे। कार्यकर्ताओं ने बताया कि विकास ना तो किसी विरोध प्रदर्शन में पहुंचते थे ना ही संगठन की जरूरी बैठकों में नजर आते थे, बावजूद इसके अचानक उन्हें यह पद सौंप दिया गया है । विकास मित्तल के पिता कर चोरी के मामले में गिरफ्तार भी हो चुके हैं, इस वजह से उनकी छवि को लेकर भी कार्यकर्ताओं में रोष है।