शादी कार्यक्रम से लौट रही स्कूटी सवार माँ–बेटी को हाइवा ने मारी टक्कर, मां की मौक़े पर मौत, बेटी गंभीर

Chhattisgarh Crimes

धमतरी। धमतरी जिले में स्कूटी सवार महिला को हाईवा ने अपनी चपेट में ले लिया है. इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीँ स्कूटी चला रही महिला की बेटी सुरक्षित है. घटना की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार नंदनी साहू उम्र 40 वर्ष पति रोमन साहू ग्राम सिवनी कला एवं उनकी पुत्री दीपिका साहू दोनों शादी कार्यक्रम में तरसींवा गांव गए थे. शादी के बाद दोनों अपनी स्कूटी में अपने गांव लौट रहे थे तभी ग्राम लोहार पथरा बस्ती के पास हाईवा क्रमांक सीजी 04 NE 9983 के चालक ने नंदनी साहू को अपने चपेट में लिया. इस दर्दनाक हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल हाइवा जप्त कर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Exit mobile version