साहू समाज के द्वारा कोविड केयर सेंटर बागबाहरा में 200 एंटीबायोटिक इंजेक्शन का किया सहयोग

Chhattisgarh Crimes

बागबाहरा। साहू समाज ने कोविड केयर सेंटर बागबाहरा में सहयोग करने को कॉमर कस कर जुटा हुआ। इस दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर, सेनेटाइजर मशीन, मेडिकेटेड मास्क सहित अन्य सामग्री निःशुल्क प्रदान कर रहे हैं। इसी क्रम में साहू समाज ने चौथे चरण में भर्ती मरीजों के इलाज के लिए एंटीबायोटिक इंजेक्शन का सहयोग किया। सामाजिक पदाधिकारी लगातार कोडिड सेंटर के संपर्क में है, और कमी होने वाले आवश्यक सामग्री को यथा संभव मदद की जा रही है। साहू समाज ने आश्वस्त किया था कि जनहित में सहयोग करने के लिए तैयार है। इसी कड़ी में कोविड केयर सेंटर में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों से चर्चा किया जिसमें उन्होंने बताया कि एंटीबायोटिक इंजेक्शन वर्तमान में भर्ती सभी मरीजो के लिए आवश्यक है। इस इंजेक्शन से भर्ती मरीजों में रिकवरी अच्छा देखने को मिल रहा है। मरीज के परिजन इंजेक्शन के लिए इधर उधर भटकते है और मिल कुछ मरीजो के परिजन यह इंजेक्शन दिलाने में सक्षम भी नही थे।

इन्ही सब परेशानियों को देखते हुए समाज के पदाधिकारियों ने यह इंजेक्शन दिलाने का निर्णय लिया और आज 200 नग इंजेक्शन कोविड केयर सेंटर के लिए एसडीएम कार्यालय पहुचकर प्रदान किया। साहू समाज समय समय पर इस प्रकार का सहयोग आगे भी करता रहेगा ताकि इस विपत्तिकाल मे किसी भी मरीज को कोई परेशानी न हो। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भागवत जायसवाल, तहसीलदार रमेश मेहता, नगर पालिका अधिकारी दुबे एवं इंजीनियर शशि प्रताप सिंह की मौजूदगी में समाज की ओर से साहू समाज नगर सचिव भाविक शार्वा ने यह इंजेक्शन से भरा किट प्रदान किया।

Exit mobile version