रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस जल्द की प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने वाली है। राजधानी के राजीव भवन में हुई कांग्रेस की बड़ी बैठक के बाद प्रभारी कुमारी सैलजा ने मीडिया से चर्चा में बताया कि 6 सितंबर को कांग्रेस पहली सूची जारी करेगी। साथ ही 2 सितंबर को राहुल गांधी भी राजधानी आएंगे। यहां पर युवाओं के एक बड़े सम्मेलन में वो शामिल होंगे। युवाओं में राहुल गांधी को लेकर काफी डिमांड है। कुमारी सैलजा ने मीडिया से आगे कहा कि 8 सितंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे भी राजनांदगांव में उनका संभावित दौरा है।