दरअसल, गांव के ही रहने वाले एक रिश्तेदार ने संदीप भारती के मर्डर की शिकायत मालखरौदा थाने में की थी। इसके बाद पुलिस ने वारदात की पुष्टि की। शनिवार को सक्ती एसडीओपी मनीष कुंवर के साथ मालखरौदा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
इस दौरान SDM की मौजूदगी में युवक के बताए जगह पर यानी बाड़ी की खुदाई की गई। बाड़ी से पुलिस ने संदीप भारती की लाश निकाली और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
दूसरे पति के साथ रहती थी आरोपी मां
बताया जा रहा है कि संदीप भारती के पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी। उसकी मां सरिता भारती दूसरे पति के साथ रहती थी। साथ में ही दो बेटे भी रहते थे। किस वजह से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है, अभी खुलासा नहीं हो सका है।फोरेंसिक टीम ने मौके से जुटाए सबूत
मालखरौदा थाना प्रभारी सतरूपा तारम ने बताया कि युवक की डेडबॉडी गल चुकी थी। कंकाल मिले हैं। फोरेंसिक टीम ने सबूतों के साथ लैब भेजा है। इसके अलावा वारदात में शामिल 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है। तीनों से थाने में पूछताछ की जा रही है। पुलिस जल्द खुलासा करेगी।