टीआई मनोज प्रजापति ने कहा कि, शुरुआती जांच में हत्या के कोई सबूत नहीं मिले हैं। आशंका है कि, युवक ने ज्यादा मात्रा में दवा का सेवन कर लिया होगा। जिससे उसकी मौत हो गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद युवक की मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
बेटी के दूसरे कमरे में सो रही थी- पत्नी
युवक के गले, चेहरे में चोट और गला दबाने के निशान नहीं मिले हैं। उसके पैरों में भी बांधने का कोई निशान नहीं है। पत्नी मेहरून निशा ने बताया कि, रात को पति के साथ विवाद होने के बाद वो बेटी को लेकर दूसरे कमरे में सोने चली गई थी।बेटी की बयान की जांच कर रही पुलिस
वहीं, मोहम्मद उम्मत की बेटी का दावा है कि, मां ने ही पिता को बैर बांधकर मारा है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि, मेहरून निशा का किसी दूसरे युवक से प्रेम संबंध है। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। हालांकि, अभी तक इसके भी कोई सबूत नहीं मिले हैं। बेटी ने ऐसा बयान क्यों दिया, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।