गुलाबपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर केस डायरी छत्तीसगढ़ पुलिस को भेज दी है। युवकों के साथ दो महीने क्या कुछ बर्बरता हुई, उनके साथ क्या बीती, ये जानने भास्कर टीम कानिया गांव पहुंची। दस हजार की नौकरी का झांसा, 15 घंटे काम करवाते
अभिषेक ने बताया कि गांव का यशराज गुर्जर छत्तीसगढ़ के कोरबा में श्री देव आइसक्रीम फैक्ट्री में काम करता है। फैक्ट्री भेरूखेड़ा के रहने वाले छोटूलाल गुर्जर की है, जो दस साल से कोरबा में रहता है।
यशराज ने उसे फैक्ट्री में काम होने और दस हजार रुपए सैलरी की बात कही। अभिषेक और विनोद ने 12 फरवरी को वहां पहुंचकर काम भी शुरू कर दिया।
अभिषेक ने बताया- शुरुआत के दो चार दिन तो सब ठीक था। इसके बाद छोटू का व्यवहार बदल गया हमसे रोज सुबह दस बजे से लेकर रात 1 बजे तक करीब 15 घंटे काम करवाया जाता था। मालिक छोटू लाल और उसके दोस्त शराब पीकर बात-बात पर गालियां देते थे।छोटे से कमरे में चार लोग, बासी खाना देता, शिकायत पर धमकी
अभिषेक ने बताया– हमें बासी खाना दिया जाता, वो भी रात 1 बजे बाद। हम मालिक के मकान में ही दबडे़नुमा कमरे में चार लोग रहते थे। गर्मी से बचाव के लिए कूलर तक नहीं था। जब खाने को लेकर शिकायत की तो कहा कि यही खाना मिलेगा। खाना है तो खाओ नहीं तो यहां से मारकर भगा दूंगा।
हमारे साथ जाति के आधार पर भी भेदभाव करते। खाने की थाली हमारी तरफ फेंककर देते थे। वहीं फैक्ट्री मालिक के समाज के जो कर्मचारी थे उन्हें बढ़िया खाना मिलता था।उड़ीसा काम करने भेज दिया, 15 दिन खाना नहीं खाया
अभिषेक ने बताया कि मार्च के लास्ट में मुझे उड़ीसा भेज दिया। उड़ीसा के भेलपहाड़ इलाके में भी उनका काम था। वहां भी एक मकान में हमें रखा।
भेजने से पहले तो कहा था कि वहां खाने बनाने वाला मकान में ही रहेगा। वहां पहुंचे तो कोई नहीं था। मालिक से बात की उसने कहा अपने हिसाब से खाने की व्यवस्था करो।
मेरे पास तो पैसे नहीं थे। पापा भी ड्राइवर है तो उनसे कितने मांग सकता हूं। ऐसे में सुबह सिर्फ नाश्ता करता था। करीब 15 दिन तक खाना नहीं खाया।काटकर फ्रिज में डालने को कहा, इतना पीटा कि बेहोश हो गया
अभिषेक ने बताया- 10 अप्रैल को मैं वापस छत्तीसगढ़ आ गया। 12 अप्रैल को मैंने सुबह करीब 11 बजे छोटू लाल से अपने दो महीने के पैसे मांगे। इस पर उसने कहा कि सैलरी रात में देगा।
रात 11 बजे मैं चौपाटी पर आइसक्रीम बेच रहा था। उस समय यशराज वहां आया और मुझसे कहा कि छोटू लाल बुला रहा है। मैं उसके साथ चल गया।
छोटू लाल का घर ओर गोदाम एक ही जगह है। वो गोदाम में बैठा था और शराब पी रखी थी। मैं जैसे ही छोटू लाल के पास गया तो उसने मारपीट करना शुरू कर दी। मुझे थप्पड़ मारे और बाल पकड़कर नीचे गिरा दिया।
बोला तुझे सैलरी चाहिए? फिर मुझ पर ये आरोप लगा दिया कि मैंने आइसक्रीम की बिक्री में से चोरी की। मेरी शर्ट खुलवाकर मुझे प्लास्टिक के पाइप से मारा। प्लास से मारा और नाखून खींचने की कोशिश की।