सेल्समैन व ड्राइवर ने मालिक को लगाया था 13 लाख रुपए का चूना, गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

बालोद। एक सेल्समैन व ड्राइवर ने पांच साल से मालिक का भरोसा जीता फिर इसी भरोसे की आड़ में लाखों रुपए का चूना लगाने की साजिश रची. लेकिन दोनों की चोरी पकड़ी गई. दरअसल, 22 जून की रात लगभग 11 बजे डौंडी लोहारा पुलिस को जाटादाहा गांव में 13 लाख से अधिक की रकम की लूट की सूचना मिली. इसके बाद मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारी सहित थाने की टीम पहुंची. लगातार 6 घण्टे तक पुलिस सीसीटीवी फुटेज सहित घटना स्थल के आसपास के रास्ते को तलाशती रही. लेकिन कहीं पता नहीं चला. जिसके बाद पुलिस को प्रार्थियों पर ही संदेह हुआ. ड्रायवर व सेल्समैन से अलग अलग पूछताछ की गई. जिसके बाद दोनों का बयान अलग-अलग आया तब मामले का खुलासा हुआ.

पुलिस को जब घटना की वास्तविकता पता चला तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने एक टीम गठित कर लूट के पैसे को वापस लाने के लिए रवाना किया. सेल्समैन के बताये अनुसार लूट की रकम रखे आरोपियों का नम्बर ट्रेश कर 2 दिन में पुलिस ने पकड़ लिया.

बताया जा रहा है कि सेल्समैन अपने फुफेरा भाई व उनके साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने योजना बनाई थी. और राजनांदगांव के एक बड़े मोबाइल व्यापारी को लाखों रुपए का चूना लगाने का प्लान बनाया था. बहरहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

Exit mobile version