होलसेन दुकान के सेल्समैन ने गबन की 28 लाख रुपए, मामला दर्ज

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में फाफाडीह स्थित सुपर सेल्स होलसेल दुकान के सेल्समैन द्वारा 28 लाख रुपए गबन करने का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि सुपर सेल्स के नाम से फाफाडीह में टायर एवं ट्यूब की होलसेल दुकान है जिसमें पिछले 10 वर्षों से आरोपी पवन शर्मा सेल्समैन के पद पर कार्यरत है। जो बिक्री राशि को वसूली का काम भी करता था। बात 2 वर्ष पुरानी है जब दुकान मालिक भगवान सिंह को पता चला कि विभिन्न दुकानदारों से पवन ने उसकी नाक के नीचे ही 18 लाख रुपए कलेक्शन के पैसे उठा लिया है। इसके बाद उसने पवन को पैसे वापस मांगे जिस पर पवन ने गांव में जमीन के बिकने पर पैसे वापस कर देने की बात कहते हुए भगवान को विश्वास में लिया। अब 4 दिन पूर्व ही जब दुकान संचालक भगवान ने विभिन्न जिलों के अपने ग्राहकों से कलेक्शन के लिए फोन पर संपर्क किया तो सभी दुकानदार संस्थानों ने उसे बताया कि उन्होंने कलेक्शन की राशि पवन शर्मा को दे दी है जो तकरीबन 10 लाख रुपए है।

इस प्रकार कुल 28 लाख रुपयों का गबन कर पवन शर्मा फरार हो गया है व दुकान संचालक का मोबाइल भी नहीं उठा रहा है। देवेंद्र नगर थाना पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर आरोपी पवन के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।