संघ सभी को साथ लेकर चलता है, हमारी किसी से शत्रुता नहीं : राम माधव

 

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और भाजपा के पूर्व महासचिव राम माधव बुधवार को छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे। राम माधव ने कहा कि संघ सभी को साथ लेकर चलता है। हम कभी भी राजनीति या सरकारी कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करते, बल्कि जरूरत पड़ने पर केवल मार्गदर्शन देते हैं। हमारी किसी राजनैतिक दल से शत्रुता नहीं, हम तो चाहते हैं कि सीएम भूपेश बघेल भी हमारी बात सुनें।

राम माधव ने कहा कि सांस्कृतिक आधार पर हम देश को एक मानते हैं। बीजेपी के साथ दूरी आने के सवाल पर उन्होंने साफ किया कि हमारे बीच कोई दूरी नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत संघ से निकले कई लोग आज सरकार में अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे हमारे ही लोग हैं। हम रोज के सरकारी काम में हस्तक्षेप नहीं करते, बल्कि जब हमारे परामर्श की जरूरत होती है, केवल तभी परामर्श देते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पूरे देश की है और उन्हें पता है कि इसे कैसे चलाना है।

उन्होंने बताया कि समन्वय बैठक में बीजेपी के नेता भी 3 दिन तक शामिल हुए थे। हम एक जैसा सोचते हैं और हमारी विचारधारा एक है। राम माधव ने कहा कि हम संवाद के पक्षधर हैं। उन्होंने कहा कि संवाद से गलतफहमी दूर होती है और हमें एक-दूसरे के विचारों को जानने का अवसर मिलता है।

राम माधव से ये पूछने पर कि संघ की जो सोच गांवों को लेकर रही है, वैसा ही भूपेश बघेल भी कर रहे हैं और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए लगातार काम कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कुछ चीजें ऐसी हो रही हैं, जो नहीं होनी चाहिए। उस पर नियंत्रण रखना चाहिए।

रायपुर में राम माधव की लिखी किताब ‘पार्टीशंड फ्रीडम’ का विमोचन किया गया। इस मौके पर उन्होंने विभाजन की त्रासदी को लेकर अपने विचार साझा किए। राम माधव ने कहा कि आजादी को हम श्रद्धा से याद करते हैं। हमें बरसों की गुलामी से छुटकारा मिला था, लेकिन विभाजन बहुत दुखद था। विभाजन के मूल में एक बात थी हिंदू-मुस्लिम। हिंदू-मुस्लिम अलग हैं ये स्वीकार करने के कारण ही विभाजन हुआ। लेकिन आज भी हमने इससे कुछ नहीं सीखा है। आज भी हम अलगाववाद की भावना से ग्रसित हैं। आज भी लोग ये नहीं मान रहे कि हिंदू-मुस्लिम एक ही हैं।