किशन सिन्हा/ छत्तीसगढ़ क्राइम्स
छुरा। मामला गरियाबंद जिले के छुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भरुवामुड़ा का है जहां पंचायत के पंचों ने सरपंच प्रताप सिंह नेताम के विरुद्ध तीन बिंदुओं पर आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव हेतु अनुविभागीय राजस्व अधिकारी छुरा के पास आवेदन लगाया गया था। जिसके बाद आज अविश्वास प्रस्ताव की कार्यवाही हेतु 28 फरवरी का दिन ग्राम पंचायत कार्यालय भरूवामुड़ा में 11 बजे होना तय कर सभी पंचों को सुचना दी गई थी।
जिस पर आज अनुविभागीय अधिकारी के निर्देश पर छुरा तहसीलदार एवं जनपद पंचायत छुरा के अधिकारी कर्मचारियों व सभी पंचायत के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शांति पूर्वक चुनाव सम्पन्न कराया गया। जिसमें सरपंच के विरुद्ध में 8 मत एवं सरपंच के पक्ष में 6 मत पड़े वहीं 1 मत रिजेक्ट हुआ, सरपंच एवं पंच सहित कुल 15 सदस्यों ने मतदान किया था। जिस पर सरपंच को पद पर बने रहने हेतु 5 मत की आवश्यकता थी और सरपंच को अविश्वास में हटाने हेतु कुल 11 मतों की आवश्यकता थी।
अंततः सरपंच ने अपने पक्ष में 6 मत हासिल करते हुए पुनः जीत हासिल की है। इस अवसर पर पंच एवं ग्रामीणों के साथ सभी गणमान्य लोगों ने सरपंच प्रताप नेताम को जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।