ग्राम पंचायत की निर्माण राशि गबन करने वाली सरपंच को भेजा गया जेल

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी मैनपुर के राजस्व प्रकरण (पंचायत) के कुल 04 प्रकरण में अनावेदिका कौश्लिया बाई नागेश, पति स्व. जयलाल नागेश, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम दाबरीगुड़ा ग्राम पंचायत दाबरीगुड़ा तहसील अमलीपदर जिला गरियाबंद (छ.ग.) के विरुद्ध 4,45,000/- (अक्षरी चार लाख पैतालीस हजार) रूपये के ग्राम पंचायत की निर्माण राशि गबन का प्रकरण विचाराधीन है।

अनावेदिका कौश्लिया बाई नागेश, पति स्व. जयलाल नागेश, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम दाबरीगुड़ा ग्राम पंचायत दाबरीगुड़ा तहसील अमलीपदर जिला गरियाबंद (छ.ग.) पेशी से लगातार अनुपस्थित थी। उक्त अनावेदक को शालिका खुटे, महिला आरक्षक (774) थाना मैनपुर एवं राजू साहू, आरक्षक (727) थाना अमलीपदर के द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष में प्रस्तुत किया गया। अनावेदक से प्रकरण में राशि जमा करने को कहा गया तो उनके द्वारा कोई रूचि नहीं ली गई तथा पूछताछ करने पर गोलमाल जवाब दिया गया है।

अंतः उपरोक्त कारण के चलते अनावेदिका कौश्लिया बाई नागेश, पति स्व. जयलाल नागेश, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम दाबरीगुड़ा ग्राम पंचायत दाबरीगुड़ा तहसील अमलीपदर जिला गरियाबंद (छ.ग.) को जेल भेजे जाने की कार्यवाही की गई है। साथ ही भविष्य में अन्य विचाराधीन प्रकरणों में भी जेल भेजे जाने की कार्यवाही की जायेगी।