स्कूल खोलने के फैसले के साथ शिक्षा विभाग ने कोरोना एडवायजरी का पालन करने जारी किया आदेश

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। भूपेश बघेल कैबिनेट के 15 फरवरी से स्कूल, कॉलेज और कौशल प्रशिक्षण केंद्र को खोले जाने के निर्णय लिए जाने के चंद घंटों के भीतर स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों को भेजे गए आदेश में स्कूल खोलने के दौरान कोरोना एडवायजरी का पालन करने की बात कही है.

लोक शिक्षण संचालक ने जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि जैसे कैबिनेट में स्कूल खोलने फैसला लिया गया, उसके बाद तत्काल आदेश जारी किया है. सभी जिला शिक्षा अधिकारियों सहित सभी 11 विंग को पत्र जारी कर स्कूल खोलने का निर्देश दिया गया है. सभी को स्पष्ट तौर पर कोरोना एडवायडरी का पालन करने का निर्देश दिया गया है. जिस स्कूल में ज्यादा संख्या में विद्यार्थी है, वहां दो शिफ्ट में स्कूल खोलना है. इमरजेंसी होने पर आगे क्या कदम उठाना है, इसके लिए गाइडलाइन जारी किया जाएगा.

Exit mobile version