एसडीओपी ने पत्रकार को दी जमकर गाली, पत्रकार ने थाने में दी शिकायत

Chhattisgarh Crimes

रायगढ़। देश के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकारिता और उसके प्रहरी को एक जिम्मेदार पुलिस अधिकारी ने अपने कार्यलय में बुलाकर जमकर गाली गलौज करने का मामला सामने आया है। एसडीओपी के बुलावे पर गए वरिष्ठ पत्रकार ने उसके साथ हुए अभद्रव्यवहार की जानकारी एसपी, आईजी सहित डीजीपी को दे दी है और उनसे उचित कार्रवाई की मांग किया है। इसके अलावा उक्त गाली गलौज मामले में इसकी शिकायत थाने में भी दिया है। इस घटना से क्षुब्ध वरिष्ठ पत्रकार ने पूरी घटना की विस्तृत जानकारी सोशल मीडिया में व्हाट्सअप्प के माध्यम से वायरल किया है और बताया है कि एसडीओपी ने उन्हें अपने कार्यलय तलब कर अश्लील गंदी गालियां दी साथ ही उनसे दुर्व्यवहार भी किया ।

क्या है पूरा मामला

ताजा तरीन मामला सारंगढ का है। वरिष्ठ पत्रकार भरत अग्रवाल के बताये अनुसार उन्हें और उनके और साथियों को किसी मामले में एसडीओपी जितेंद्र खूंटे के द्वारा अपने कार्यलय बुलाया गया। जहां उनका मोबाइल कर्मचारी के द्वारा रख लिया गया। और उसके बाद निवेदन कर चेम्बर प्रवेश कर कुर्सी में बैठने के बाद एसडीओपी जितेंद्र खूंटे के द्वारा अभद्रता पूर्वक गंदी गाली गलौज व बिना अनुमति के कुर्सी पे कैसे बैठ गया यह कहकर दुर्व्यवहार किया गया। बताया कि इस पूरी घटना की जानकारी रायगढ़ पुलिस कप्तान संतोष सिंह व आईजी बिलासपुर रेंज एव छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक को उनके द्वारा दी गई है साथ इसकी थाना सारंगढ़ में प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दिया गया है जिसमे कार्रवाई की मांग की गई है ।

मेरे साथ कोई हादसा होता है तो इसके जिम्मेदार एसडीओपी जितेंद्र खूंटे होंगे

इस घटना के बाद से भयभीत पत्रकार ने स्थानीय पत्रकरों से चर्चा के दौरान कहा कि मैं क्षुब्ध हूं। मुझे बहुत पीड़ा हो रही है। कहा कि उन्हें उनके पिता ने गाली गौलज नहीं दी और बेवजह व्यक्तिगत दुश्मनी भुना रहे एसडीओपी ने उन्हें अश्लील गंदी गाली गलौज दी जिससे उनके मन में जीने की आस खत्म होने लगा है और उनका कहना है कि हो सकता है कि आत्महत्या करने तक कि नौबत आ जाये। जिसके लिए वे एसडीओपी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इस बात का जिक्र उन्होंने सोशल मीडिया में वायरल किये पोस्ट में किया है।

पूर्व में भी एसडीओपी जितेंद्र खूंटे के द्वारा स्थानीय पत्रकार प्रवीण थॉमस से गाली गलौज मारपीट करने की धमकी भरा आॅडियो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसमे आज प्रयन्त तक कार्रवाई नहीं हुई।