बेकाबू हो रही देश में कोरोना की दूसरी लहर, पिछले 24 घंटे में मिले 4 लाख 14 हजार 182 नये कोरोना मरीज

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है। यहां गुरुवार को रिकॉर्ड 4 लाख 14 हजार 182 मामले आए। यह एक दिन में मिलने वाले संक्रमितों को सबसे बड़ा आंकड़ा है। यह तीसरी बार है तब देश में 4 लाख से ज्यादा पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं 3,920 मौतें भी रिकॉर्ड की गईं।

हालांकि, राहत की बात यह रही कि पिछले 24 घंटे में यहां 3 लाख 28 हजार 141 लोगों ने कोरोना की जंग जीत ली। इससे पहले बुधवार को भी 4.12 लाख मरीज सामने आए थे, जबकि 3,979 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 30 अप्रैल को पहली बार देश में 4 लाख से ज्यादा मरीज मिले थे।

महाराष्ट्र में गुरुवार को 62,194 लोग संक्रमित पाए गए। इससे पहले 1 मई को यहां 63,282 लोग संक्रमित हुए थें। इन बीच के पांच दिनों में लगातार मामले 60 हजार से कम थें।

पीएम ने दवाइयों की उपलब्धता का रिव्यू किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश में कोरोना के हालात का रिव्यू किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं का रिव्यू किया। उन्होंने हॉस्पिटल बेड्स और दवाइयों की उपलब्धता की भी समीक्षा की। ढटड के मुताबिक, रिव्यू के दौरान प्रधानमंत्री को उन 12 राज्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, जहां एक्टिव केस 1 लाख से ज्यादा हैं। उन्होंने उन जिलों के बारे में भी बताया गया, जहां सबसे ज्यादा मौतें रिकॉर्ड की जा रही हैं।

45 साल से ऊपर की करीब 31% आबादी को वैक्सीन लगी

इस दौरान प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्यों को उन इलाकों की पहचान करने के लिए एडवाइजरी भेजनी चाहिए, जहां पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा हो और कउव समेत हॉस्पिटल बेड्स 60% से ज्यादा भर चुके हों। प्रधानमंत्री को बताया गया कि राज्यों को अब तक कुल 17.17 करोड़ वैक्सीन के डोज सप्लाई की जा चुकी है। देश में 45 साल से ऊपर की करीब 31% आबादी को कम से कम वैक्सीन की एक डोज दी जा चुकी है।