सेकेंड ईयर के छात्र ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

Chhattisgarh Crimes

सरगुजा. अंबिकापुर के राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय में पढ़ने वाले सेकेंड ईयर के छात्र ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली. बताया जा रहा है कि छात्र मुंगेली जिले का रहने वाला है. इसकी जानकारी परिजनों को दे दी है. वहीं गांधीनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्र विवेक अनंत अंबिकापुर शहर से लगे अजिरमा स्थित राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था. आज सुबह 8 बजे उसके दोस्त मिलने रूम पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था. इसके बाद दोस्तों ने खिड़की की तरफ से जाकर देखा तो विवेक अनंत फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. दोस्तों ने आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर शव को फांसी के फंदे से उतारा. उसे अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया. गांधीनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है.