सुरक्षा बलों ने माओवादियों के 2 कैम्प किए ध्वस्त, 1214 स्पाइक्स किया बरामद

Chhattisgarh Crimes

जगदलपुर। बस्तर संभाग में डीआरजी,एसटीएफ,सीआरपीएफ,कोबरा एवं स्थानीय पुलिस बल ने रविवार को नक्सल विरोधी अभियान चलाया. सुरक्षा बलों ने दंतेवाड़ा-बीजापुर के जंगलों में धावा बोलकर माओवादियों के कैम्पों को ध्वस्त कर दिया. मौके पर सुरक्षा बलों ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ, दैनिक उपयोगी सामग्री एवं नक्सल साहित्य जब्त की.

वहीं सुकमा में सुरक्षा बलों एवं ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने के लिए माओवादियों द्वारा लगाया गया स्पाइक को पोटकपल्ली के पास से ‘530 नग स्पाइक’एवं पालामड़गू से ‘684 नग स्पाइक’ कुल-1214 नग स्पाईक्स को सुरक्षा बलों ने बरामद किया गया.

गौरतलब है कि बीजापुर के थाना तर्रेम क्षेत्र के ग्राम पेद्दागेलूर के जंगल में माओवादियों द्वारा लगाये गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एसटीएफ जवान मोहन नाग घायल हो गया था. घायल जवान इलाज के दौरान शहीद हो गए. शहीद जवान को आज अंतिम सलामी दी गई. इसके बाद जवान के गृह ग्राम बड़ेडोंगर,जिला कोण्डागांव में पार्थिव शरीर को पंचतत्व में विलीन किया गया.

बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज ने बताया कि बस्तर संभाग में विगत डेढ़ महीने में 8 से अधिक माओवादी कैम्प को ध्वस्त की गई. ध्वस्त करने के साथ-साथ 2 माओवादियों के शव बरामद किया गया तथा 26 माओवादी कैडर्स को गिरफ्तार भी किया गया.

Exit mobile version