ट्रकों में हुई टक्कर, चालक की हालत गंभीर

Chhattisgarh Crimes

जांजगीर-चांपा । जिले में दो ट्रकों में सोमवार को भीषण भिड़ंत हो गई। इससे एक ट्रक का चालक केबिन में फंस गया। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। घटना हसौद थाना अंतर्गत ग्राम अमलीडीह की है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम अमलीडीह के पास दो ट्रकों में टक्कर हो गई। इससे एक ट्रक का चालक केबिन में फंस गया।

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कटर मशीन लाकर केबिन को काटकर घायल चालक को बाहर निकाला। घायल को इलाज के लिए पास के सरकारी अस्पताल में भेजा गया। गंभीर रूप से घायल चालक का नाम ललनराम निवासी भिलाई पॉवर हाउस का बताया जा रहा है। पुलिस बीच सड़क में फंसे वाहन को हटाने का प्रयास कर रही है।

Exit mobile version