सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश की नाकाम, सर्चिंग के दौरान 4 IED बम बरामद

Chhattisgarh Crimes

बीजापुर। नक्सल विरोधी अभियान के तहत DRG बीजापुर और BDS बीजापुर की संयुक्त टीम ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। रविवार को सुरक्षाबल की टीम ने गोरना, मनकेली और इशुलनार इलाकों में सर्चिंग के दौरान 4 IED बम बरामद किए, जिन्हें नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया था। इन बमों को सुरक्षाबलों ने मौके पर निष्क्रिय कर दिया। जवानों ने इसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

DRG और BDS की टीम ने गोरना-मनकेली रोड पर डी-माइनिंग करते हुए 5-5 किलोग्राम के 3 IED बम बरामद किए, जिन्हें नक्सलियों ने कच्चे मार्ग पर (पगडंडी) दबा कर रखा था, और इनमें प्रेसर स्विच सिस्टम का इस्तेमाल किया गया था। जब टीम आगे बढ़ी, तो उन्हें 10 किलोग्राम का एक और IED बम मिला, जिसे अत्यंत शक्तिशाली HE बम के साथ लगाया गया था।