बोतल में पेट्रोल भरकर बेचना पड़ा महंगा, आग की चपेट में आने से जिंदा जली महिला

Chhattisgarh Crimes

बलरामपुर. जिले के भरतपुर गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. छोटे से होटल का संचालन करके अपने परिजनों के साथ गुजारा करने वाली कमला के दुकान में उस वक्त आग लग गई, जब वह बिक्री के लिए बोतल में पेट्रोल भर रही थी. जब तक कुछ समझ आता चंद सेकंड में आग पूरी दुकान में फैल गई और कमला भी इसकी चपेट में आ गई. जिसकी जलने से दर्दनाक मौत हो गई.

वहीं पत्नी को जलता देख उसके पति ने उसे बचाने की कोशिश की. लेकिन वह भी घायल हो गया और उसी कोशिशें नाकाम रही. दरअसल अवैध रूप से खुले में जिले में कई जगहों पर पेट्रोल की बिक्री बोतलों में जाती है और हमेशा इस तरह के हादसे देखने को मिलते हैं.

भरतपुर में घटना की सूचना मिलते ही मौके पर संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज पहुंचे और उन्होंने तत्काल सहायता राशि 25 हजार प्रदान करते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जहां पर भी खुले में बोतलों में पेट्रोल बेचा जा रहा है उसे तत्काल बंद करवाएं.

Exit mobile version