खेत में मिले शव का हुआ खुलासाः श्मशान घाट में साथ बैठकर दोनों भाईयों ने पी शराब, फिर छोटे भाई ने थर्माकोल कटर से काट दिया गला…

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग। नदिनी नगर थाना क्षेत्र के बोडेगांव खेत में मिले शव राजेंद्र जंघेल की हत्या की गुत्थी को दुर्ग पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतक का छोटा भाई ही निकला। मृतक के रोज रोज के उपद्रव से परेशान होकर घटना को अंजाम दिया था। हत्या से पहले आरोपी ने साथ बैठकर शराब पी और फिर नशा होने पर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद शव को पॉलिथीन में भरकर फेंक दिया था।

दरअसल, 28 मार्च को ग्राम बोडेगाँव में घसिया राम देवांगन के खेत में 30 वर्षीय युवक का शव मिला था। लाश बोरे में थी और शरीर से कपडे-चप्पल गायब थे। घटना की सूचना के बाद SP अभिषेक पल्लव ने लाश की शिनाख्त कर आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए। एसीसीयु, क्राइम और थाना नंदिनी नगर पुलिस के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की गई। शव की पहचान शिवाजी नगर खुर्सीपार निवासी राजेन्द्र जंघेल के रूप में की गई।

घटना वाले दिन से मृतक का भाई था गायब

जाँच में घटना स्थल से करीब 50 मीटर दूर जमीन पर सूखे हुये खून का बड़ा धब्बा, 3 नग देशी मशाला शराब का ढक्कन, सिगरेट भी पड़ा हुआ मिला। कुछ दूरी पर मृतक के काट कर निकाले गये कपड़े टी शर्ट और जीन्स पेन्ट, चप्पल भी मिले। स्नाईफर डॉग की मदद से घटना स्थल तक आने के सभी मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरों की खोज शुरू की। मुखबिर से पता चला कि शिवाजी नगर खुर्सीपार निवासी राजेन्द्र जंघेल नशे का आदी था और हर दिन नशे की हालत में मोहल्ले में उपद्रव करता था। साथ ही घटना के बाद से ही उसका भाई अमरनाथ जंघेल भी गायब है।

Exit mobile version