बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम नगरदा में खेत में प्लंबर की लाश मिलने से सनसनी

Chhattisgarh Crimes

बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत नगरदा में एक एक युवक की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि युवक प्लंबर का काम करता है। हत्या कर शव को जलाने का भी प्रयास किया गया है। खेत में युवक की संग्दिध हालत में लाश मिलने से इलाके में हड़कप मच गया है।

घटना की सूचना मिलते ही बिलाईगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गए हुए मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम नगरदा में खेत के पास से जा रहे कुछ ग्रामीणों ने युवक की लाश पड़ी देखी। जिसके बाद मामले की सूचना मौके पर ही पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले और डाग स्क्वायड की टीम जांच में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि युवक की हत्या कर अज्ञात आरोपियों ने जलाने की भी कोशिश की है। मृतक युवक का नाम लखन लाल विश्वकर्मा बताया जा रहा है। इसके साथ ही बिलाईगढ़ पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। कि युवक को किसने मारा और इसके पीछे की वजह किया है। ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है लेकिन मामले को लेकर अभी तक कोई भी सुराग हाथ नहीं लगी है।

Exit mobile version