खेत में नरकंकाल मिलने से फैली सनसनी, शिनाख्ती में जुटी पुलिस

Chhattisgarh Crimes

बलौदाबाजार. जिले के गिरौदपुरी चौकी के ग्राम मटिया के एक खेत में नरकंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. नरकंकाल मिलने की घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है. जब किसान खेत में फसल काटने गया था तब उसने नरकंकाल देखा और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.

गिरौदपुरी चौकी प्रभारी देवानंद माथुर ने बताया कि कल बद्री साहू नामक किसान थाने आया और बताया कि फसल काटने वह गया था तो खेत में नरकंकाल मिला है. इसके बाद वहां जाकर देखा तो कंकाल फैला था. तत्काल उच्च अधिकारी को सूचना देकर उनके दिशा निर्देश पर जांच कार्यवाही प्रारंभ की गई है.

चौकी प्रभारी ने बताया, फॉरेंसिक टीम भी आई है. कंकाल एकत्रित कर जांच के लिए भेजा गया है. वहीं कंकाल के पास से एक अंडरवियर, जिंस पेंट व एक बनियान मिला है. फिलहाल यह पता नहीं चला है कि नरकंकाल किसका है. गिरौदपुरी चौकी पुलिस घटना की जांच में जुटी है.