मुंगेली जिले के लोरमी में अधेड़ की हत्या से फैली सनसनी

Chhattisgarh Crimes

लोरमी। मुंगेली जिले के लोरमी में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आज रबेली गांव के पास मछली पकड़ने वाले एक अधेड़ की खून से सनी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक का शव मनियारी नदी के पुराने रपटे पर मिला, जहां धारदार हथियार से उसके सिर और गले पर किए गए हमले के निशान मिले। मृतक की उम्र 55 से 60 वर्ष के बीच बताई जा रही है। लोरमी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पंचनामा के बाद परिजनों को सौंप दिया।

सूत्रों के अनुसार मृतक मछली पकड़ने का काम करता था। घटना के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल है। हालांकि, लोरमी थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव से संपर्क की कोशिशें नाकाम रही, जिससे मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आ सका है।

Exit mobile version