शहीदी सप्ताह के आखिरी दिन नक्सलियों के मंसूबो पर फिरा पानी, तीन आईईडी विस्फोटक बरामद

Chhattisgarh Crimes

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में शहीदी सप्ताह के अंतिम दिन मंगलवार को जवानों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए तीन आईईडी विस्फोटक बरामद किया है। जवानों ने समय रहते आईईडी को कर दिया। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने एक बार फिर जवानों को निशाना बनाने की कोशिश की। नक्सली आखिरी दिन बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। घटना किरंदुल थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, किरंदुल थाने और डीआरजी को सूचना मिली कि हिरोली-पिरनार के रास्ते में नक्सलियों ने विस्फोटक लगा रखा है। इस पर जवानों ने सर्चिंग शुरू की और मौके से तीन आईईडी विस्फोटक बरामद किए। इसमें 10 किलो की एक कमांड आईईडी और 3-3 किलो के दो प्रेशर आईईडी शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने इस विस्फोटक को जोड़ने के लिए 50 मीटर लंबा तार बिछा रखा था। इससे पहले सोमवार को भी गश्त के दौरान टेटम के जंगलों में पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी। हालांकि जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग गए थे। इसके बाद से ही सतर्कता बरती जा रही थी। यह कार्रवाई इंटेलीजेंस से मिले इनपुट के आधार पर की गई।

Exit mobile version