3 घंटे तक अयोध्या में रहेंगे पीएम मोदी, लखनऊ पहुंचे आरएसएस प्रमुख भागवत

Chhattisgarh Crimes

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम शुरू हो चुका है। सुबह 8 बजे से राम अर्चना के साथ हनुमान गढ़ी में पूजा आरंभ हो गई है। बुधवार 5 अगस्त को भूमि पूजन का कार्यक्रम है। पीएम मोदी को रामलला के दर्शन भी करेंगे और ‘पारिजात’ वृक्ष का रोपण भी करेंगे। पीएम अयोध्या में 3 घंटे तक रहेंगे। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और बाबा रामदेव भी अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं।

राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए आमंत्रित संत गणों में दशनामी सन्यासी परंपरा, रामानंद वैष्णव परंपरा, रामानुज परंपरा, नाथ परंपरा, निम्बार्क, माधवाचार्य, वल्लभाचार्य, रामसनेही, उदासीन, निर्मले संत, कबीर पंथी, चिन्मय मिशन, रामकृष्ण मिशन, लिंगायत, वाल्मीकि संत, रविदासी संत, आर्य समाज, सिख परंपरा, बौद्घ, जैन, संत कैवल्य ज्ञान, संत पंथ, इस्कान, स्वामी नारायण, वारकरी, एकनाथ, बंजारा संत, वनवासी संत, आदिवासी गौड़, गुरू परंपरा, भारत सेवाश्रम संघ, आचार्य समाज, संत समिति, सिंधी संत, अखाड़ा परिषद के पदाधिकारी समेत नेपाल के विभिन्न इलाकों सहित जनकपुर के भी संत उपस्थित रहेंगे।

हनुमानगढ़ी मंदिर में पीएम मोदी का दर्शन कार्यक्रम 7 मिनट का होगा। इसमें से 3 मिनट तक पुजारी वैदिक मंत्रोच्चारण करेंगे। हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी महंत राजू दास ने इस बात की जानकारी दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हनुमानगढ़ी मंदिर में जाएंगे। अयोध्या में पीएम के कार्यक्रम का यह पहला पड़ाव होगा। इस दौरान वह हनुमानगढ़ी में प्रार्थना करेंगे। उनके स्वास्थ्य के साथ ही covid-19 पर नियंत्रण के लिए मंत्रोच्चारण किया जाएगा।

पीएम मोदी 5 अगस्त को दिन में 11 से 11:15 के बीच अयोध्या पहुंचेंगे। वह यहां करीब 3 घंटे रुकेंगे। दोपहर करीब 2 बजे पीएम अयोध्या से रवाना हो जाएंगे। अयोध्या में आज रात से जनपद की सीमाएं होंगी सील, किया गया रूट डायवर्जन। जनपद में नहीं मिल पाएगा वाहनों को प्रवेश। 5 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक प्रभावी रहेगा रुट डायवर्जन।

अयोध्या में दो दिन तक मनेगा उत्सव

राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन पर दो दिवसीय महोत्सव के रुप में बनाया जाएगा। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि राम मंदिर का भूमिपूजन हमारे लिए स्वर्णिम अवसर है। हमे अनुशासन का परिचय देते हुए इस महोत्सव को मनाना है। अपने भवनों व चौराहों को दीपावली की भांति सजाना है। सांसद ने कहा कि 4 और 5 अगस्त को अपने आवास पर दीप प्रज्जवलित करना है। इसके लिए खास तैयारियां की जा रही हैं।

घरों से मंदिर का भूमि पूजन देखेंगे अयोध्यावासी

सांसद लल्लू सिंह के मुताबिक सभी के भीतर इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने की कामना थी। परन्तु कोरोना संकट की वजह से आयोजन को सीमित कर दिया गया है। लोकसभा क्षेत्र की जनता दूरदर्शन और अन्य चैनलों के माध्यम से होने वाले लाइव प्रसारण के माध्यम से पूरे आयोजन का दर्शन करेगी। अपने आवास पर मौजूद रहकर भजन, कीर्तन के माध्यम से श्रद्धा व भक्ति रामलला के चरणों में समर्पित करेगी।

1 लाख प्रसाद के पैकेटों का वितरण

भूमि पूजन के प्रसाद को लोकसभा क्षेत्र में मौजूद घर पर पहुंचने की व्यवस्था की जा रही है। जिससे हर रामभक्त अपने आराध्य को अपने समीप पाएगा। उन्होंने बताया कि 1 लाख लड्डू के पैकेटों को पूरे लोकसभा क्षेत्र में वितरित किया जायेगा। अन्य धार्मिक संस्थानों व समाज के व्यक्तियों के द्वारा भी वितरण के लिए प्रसाद के लड्डू तैयार करवाए जा रहे हैं।

बनाई जा रही धर्म ध्वजा

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण से पहले शहर की विभिन्न इमारतों को पीले रंग में रंग दिया गया है। अयोध्या की नगर निगम और जिला प्रशासन ने शहर को दुल्हन की तरह सजवाया है। इसके अलावा यहां पर धर्म ध्वजा को हजारों की संख्या में लगाया जा रहा है, जिसे बनाने का काम जारी है।

Exit mobile version