दुकानदारों को मिली छूट: रायपुर में 10 बजे के बाद भी दुकान खोल सकते हैं व्यापारी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 10 बजे के बाद लगाए गए प्रतिबंध को हटा दिया गया है. कोरोना वायरस की कमी को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह छूट दी है. अब रात 10 बजे के बाद भी सभी व्यापारी अपनी दुकान खोल सकते हैं. प्रशासन ने आवागमन और अन्य सार्वजनिक गतिविधियों पर प्रतिबंध हटा लिया है.

रायपुर जिला प्रशासन ने 16 जुलाई 2021 को एक आदेश जारी किया था. जिसमें दुकानदारों को रात 10 बजे तक दुकानों को खोलने की छूट दी गई थी. अब उसे भी विलोपित कर दिया गया. राजधानी रायपुर में 9 अप्रैल 2021 से लॉकडाउन लगा था. यानी 6 महीने बाद दुकानों को देर रात तक खोलने की अनुमति मिली है.

जिला प्रशासन की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रायपुर कार्यालय के आदेश क्रमांक 797, 28 जून 2021 और आदेश 28 जून 2021 की कंडिका 1 (iii) यथासंशोधित आदेश 16 जुलाई 2021 के पैरा 2 के तहत जिला रायपुर में आपदा प्रबंधन और एपिडेमिक एक्ट के तहत आम जनता के आवागमन और अन्य सार्वजनिक गतिविधियों पर रात 10 बजे तक के प्रतिबंध को विलोपित किया गया था.

Exit mobile version