रात 9 बजे से लॉकडाउन प्रारंभ होते ही सड़कों पर सन्नाटा, रायपुर कलेक्टर ने नागरिकों से की लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील….

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए संपूर्ण रायपुर जिले में 21 सितंबर की रात्रि 9:00 बजे से 28 सितंबर की रात्रि 12:00 बजे तक 7 दिनों के लिए लॉक डाउन की घोषणा की गई है तथा धारा 144 लागू करते हुए रायपुर कलेक्टर ने रायपुर जिले के संपूर्ण क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है जो आज रात 9:00 बजे से लागू हो गया है।

रायपुर कलेक्टर डॉ. एस. भारती दासन ने आज जिले के नागरिकों से इस दौरान नियमों का पालन करने की अपील किया है। वहीं उन्होंने कहा की लॉकडाउन कभी भी स्थाई हल नहीं हो सकता है। अत: इस दौरान आदेशों एवं प्रतिबंधों के कारण जो नियंत्रण स्थापित किया जाएगा उसको दैनिक जीवन का हिस्सा आप सभी को आत्म नियंत्रण के माध्यम से बनाना होगा तभी हम इस महामारी पर विजय प्राप्त कर सकेंगे। इसलिए अनावश्यक रूप से घरों से ना निकले। क्योंकि यदि आप कहीं बाहर संक्रमित हो कर आते हैं तो संभव है कि आपकी प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होने के कारण यह आपको उतना नुकसान नहीं करेगा जितना आपके घर के बुजुर्गों बच्चों एवं असाध्य रोगों से पीड़ित परिजनों को कर सकता है। आपकी एक असावधानी आपके हंसते खेलते परिवार के लिए जानलेवा हो सकती है। इसलिए अपने परिवार समाज एवं संपूर्ण मानवता के हित में वह सभी कुरौना बचाव के उपायों को अपने जीवनशैली का हिस्सा बनाएं जो आवश्यक है। उन्होंने आम नागरिकों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील किया है।

आज रात 9 बजते ही संपूर्ण रायपुर जिले में लॉकडाउन प्रारंभ हो गया है रात 9:00 बजे के बाद सड़कों में सन्नाटा पसरना प्रारंभ हो गया था। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह बैरिकेडिंग कर चेकिंग अभियान भी प्रारंभ कर दिया गया था। आम नागरिक यह जान ले कि इस बार का लॉकडाउन पहले की अपेक्षा काफी सख्त है बेवजह घरों से ना निकले घर पर ही रहे वह ज्यादा उपयुक्त होगा।