एसएन मोटर्स कार डीलर के कार्यालय में तोड़फोड़, एक आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी के एक कार डीलर के कार्यालय में बीती रात दो बदमाशों ने तोड़फोड़ कर दी. डीलर से पहले सेकंड हैंड कार के इंश्योरेंस पेपर को लेकर दोनों ने विवाद किया. जब बात नहीं बनी तो बदमाशों ने कार्यालय में तोड़फोड़ कर दिया और पहुंच का धौंस दिखाकर धमकी दी.

डीलर ने अमन जैन और साहिल जैन के खिलाफ मारपीट समेत गैर जमानती धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है. मामले में पुलिस ने अमन जैन को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरा आरोपी साहिल जैन फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है. पूरा मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है.

सरस्वती नगर थाना पुलिस ने बताया कि आमानाका इलाके के एस. एन मोटर्स कार डीलर के कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना हुई है. आरोपी अमन जैन और साहिल जैन नामक बदमाशों ने तोड़फोड़ की है. आरोपी अमन जैन ने कार डीलर से सेकंड हैंड ऑडी कार खरीदी थी. जिसके बाद कार के इंश्योरेंस पेपर्स को लेकर इनके बीच विवाद हुआ था. आरोपियों ने कल रात कार डीलर के कार्यालय जाकर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों की पिटाई कर दी और कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ कर दी है. प्रार्थी की शिकायत पर आरोपी अमन जैन और साहिल जैन के खिलाफ धारा धारा 294, 506बी, 323, 507, 427, 452, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. आरोपी अमन जैन की गिरफ्तारी कर ली गई है. साथ ही फरार आरोपी साहिल जैन की तलाश की जा रही है.

Exit mobile version