शिवमहापुराण कथा में निकला सांप

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर में रविवार को हुए शिव महापुराण कथा कार्यक्रम में सांप घुस आया। भीड़ के बीच बल खाते काले नाग को देखकर कोई डर रहा था तो कोई हैरान था। लोगों ने इसे नाग देवता बताकर पूजना शुरू कर दिया। एक शख्स ने सांप की पूंछ को पकड़ लिया, तो भागकर कुछ महिलाएं और युवतियां करीब आईं और सांप काे छूकर प्रणाम करने लगीं।

लोगों की भीड़ में सांप भी कभी दाएं जा रहा था तो कभी बाएं। लोग जय हो नागदेवता का नारा लगाने लगे। अब इस घटना का वीडियो सोमवार को सामने आया है। शहर के गुढ़ियारी इलाके में मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का कार्यक्रम था। रविवार को वो कथा सुनाकर मंच से हटे तो कुछ देर बाद भीड़ के बीच सांप-सांप का शोर होने लगा। पंडाल के बीच जहां लोग बैठे थे वहां विचरण करते काले नाग पर नजर पड़ी। एक दिन पहले भी इस सांप को कुछ लोगों ने पंडाल के ऊपरी हिस्से में देखा था, लेकिन कुछ ही देर में वह वहां से कहीं चला गया था।

कार्यक्रम शिव महापुराण पर था। भगवान शिव के श्रृंगार के रूप में सांपों का वर्णन शास्त्रों में मिलता है। कुछ श्रद्धालुओं ने इसे अलौकिक घटना बता दिया। लोग सांप के आने को चमत्कार से जोड़कर देखने लगे। उसे पूजने लगे। हालांकि भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने बाद में सांप को पूंछ से पकड़ा और कार्यक्रम स्थल से कुछ दूर खुली जगह पर छोड़ दिया।

Exit mobile version