समाज व्यक्ति को संस्कारवान और सभ्य बनाता है : जिला संरक्षक

Chhattisgarh Crimes

किशन सिन्हा/ छत्तीसगढ़ क्राइम्स

प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज छुरा परिक्षेत्र जिला गरियाबंद का वार्षिक अधिवेशन छुरा परिक्षेत्र के रसेला पाली के तत्वाधान में ग्राम रसेला में सम्पन्न हुआ। जहां शिक्षा, स्वास्थ्य, एकता और विकास के उद्देश्य को लेकर समाज मे सबका विकास हो ,सभी समाज का महत्व समझें, समाज मे युवाओ और महिला शशक्तिकरण ,समाज को नशामुक्त बनाकर यादवकुल का पारंपरिक व्यवसाय गोपालन पर जोर देते हुए सामाजिक संगठन नियमावली पर विचार मंथन किया गया।

Chhattisgarh Crimes

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झेरिया यादव समाज जिला गरियाबंद के संरक्षक दयाराम यादव सेम्हराडीह, अध्यक्षता छुरा परिक्षेत्र के अध्यक्ष ठाकुर राम यादव,विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला कोषाध्यक्ष पुनाराम यादव शिक्षक,जिला सलाहकार रामचंद यादव,मंचीय सभापति जगदीश यादव वरिष्ठ सदस्य,परिक्षेत्र सलाहकार रामजी यादव डांगनबाय, बेदराम यादव पदेन जिला उपाध्यक्ष, बिसाहिन बाई यादव अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ छुरा परिक्षेत्र, रनिया यादव उपाध्यक्ष, रामेश्वरी यादव सचिव, शारदा बाई यादव सहसचिव,लोकराम यादव,तुलस यादव और हमारे छुरा परिक्षेत्र के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।कार्यक्रम का सुभारंभ यदुकुल शिरोमणि श्रीकृष्ण चंद्र जी की मंगल आरती के साथ हुवा ततपश्चात छुरा परिक्षेत्र अध्यक्ष द्वारा सभी अतिथियों और आयोजन के बारे में स्वागत प्रतिवेदन का वाचन किया गया।

Chhattisgarh Crimes

उद्बोधन के अंतर्गत मुख्य अतिथि के रूप में जिला संरक्षक दयाराम यादव द्वारा यादव कुल की महिमा का बखान करते हुए समाज मे मद्यपान को पूर्णतः निषेध हो और समाज ही एक व्यक्ति को संस्कारवार और सभ्य बनाता है, इस पर सारगर्भित बात रखा।अंत मे सभी अतिथियों और समस्त परिक्षेत्र पदाधिकारियों को उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए परिक्षेत्र की ओर से कृष्ण साफा और श्रीफल से सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में समाज के सदस्यों,मातृत्व शक्ति, युवा शक्ति ने बढ़ चढ़कर अपना योगदान देकर सफल बनाया,अंत मे सभापति जगदीश यादव रसेला द्वारा उपस्थित अतिथियो, सदस्यों को सफल बनाने में धन्यवाद और आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामंत्री विनोद यादव और सहसचिव राघवेन्द्र यादव द्वारा किया गया।