विस्फोटक सहित 3 माओवादियों को जवानों ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

बीजापुर. लाल आतंक के खिलाफ जवानों ने बड़ी कार्रवाई की है. जवानों ने विस्फोटक सहित 3 माओवादियों को गिरफ्तार किया है. थाना मद्देड़, डीआरजी, एसटीएफ, crpf 170-153 ने संयुक्त कार्रवाई की है. ये कार्रवाई नक्सलियों को लिए किसी झटके से कम नहीं है.

मिली जानकारी के अनुसार, मद्देड़ एरिया कमेटी डीव्हीसीएम नागेश, प्लाटून 2 कमाण्डर सीतू और अन्य माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर कोरंजेड़-कचलारम की ओर सर्च टीम को रवाना किया गया था. इसी दौरान dkms सदस्य कुम्मा एर्रा, वाचम जोगा मिलिशिया सदस्य राकेश वाचम को डेटोनेटर, जिलेटीन स्टीक, टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक वायर, बैटरी के साथ इन नक्सलियों को पकड़ा गया.

Exit mobile version